priyanka chopra recieving padma awardनई दिल्ली, 12 अप्रैल। तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ पद्म पुरस्कार मिलने पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि रजनीकांत एक महान कलाकार हैं। वे हमेशा से उनकी फैन रही हैं। इतने बड़े कलाकार के साथ एक ही मंच पर सम्मानित होना उनके लिए गौरव की बात है।

पूर्व विश्व सुंदरी को मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के चैथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जबकि रजनीकांत को पद्म विभूषण से सम्मानित किया। सम्मान मिलने के बाद प्रियंका ने कहा कि रजनीकांत सर के साथ पद्म श्री पाकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया लेकिन हम लोग एक ही जगह थे और यह मेरे लिए वाकई में बहुत खुशी का मौका था क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उन्होंने कहा कि सिनेमा के क्षेत्र में वह बहुत बड़ी हस्ती हैं।

ajmera institute of media studies, bareillyराष्ट्रपति द्वारा उन्हें मेरे सामने सम्मानित किया जाना मेरे लिए वाकई में बहुत सम्मान की बात थी। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अभिनेत्री क्वांटिको में एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं और इस सम्मान को पाने के लिए वह टीवी सीरीज की लॉस एंजिलिस में चल रही शूटिंग से एक दिन का समय निकालकर भारत आई हैं।

उन्होंने कहा, श्वे एक दिन के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं। मैंने सप्ताहांत में शूटिंग करने का अनुरोध किया था और कार्यक्रम के सभी कलाकार इस पर सहमत हो गए। वे जानते हैं कि मेरे लिए यह सम्मान कितना महत्वपूर्ण है और ‘क्वांटिको’ ने वाकई में इसे संभव बनाया। चूंकि यह कार्यक्रम हर रविवार को प्रसारित होता है इसलिए इसकी शूटिंग रोकी नहीं जा सकती है।श् उन्होंने कहा कि रक्षा पृष्ठभूमि के कारण इस सम्मान की अहमियत से वाकिफ हूं।

एजेंसियां

By vandna

error: Content is protected !!