earthquakeनयी दिल्ली। उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में रात 10:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। झटकों की तीव्रता इतनी थी कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आये।

उत्तराखंड में भी विभिन्न स्थानों से भूकंप के तेज झटकों की सूचनाहै। यहां दहशत में लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में था। एक एजेन्सी के अनुसार पंजाब में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। यहां अलग-अलग स्थानों पर करीब 30 सेकंड तक तेज झटके महसूस हुए।

आपदा प्रबंधन की टीमें इस बारे में अभी अधिक जानकारी जुटाने में जुटी हैं।

error: Content is protected !!