phillauriमुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्‍म फिल्‍लौरी का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक भूत का किरदार निभाया है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इसमें पंजाब की पृष्ठभूमि को बखूबी दर्शाया गया है। इस ट्रेलर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

फिल्म में अनुष्का के साथ सूरज शर्मा भी काम करते नजर आएंगे। इससे पहले सूरज को हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ पाई में देखा था। कुछ ही दिन पहले फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक जारी किया गया था।

इस फिल्म का निर्देशन अंशाई लाल ने किया है। फिल्म फिल्लौरी में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा व अन्‍य कलाकार हैं। यह अनुष्का शर्मा के घरेलू प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।

देखें फिल्‍म का ट्रेलर:-

error: Content is protected !!