जम्मू।अदाकारा कंगना रनौत जम्मू में बीएसएफ जवानों के पास पहुंची और कहा कि वह उनसे मिलने को लेकर सौभाग्यशाली हैं, जो मुश्किल हालात में देश की सीमाओं की पहरेदारी करते हैं।
उन्होंने यहां जवानों से मुलाकात में कहा, ‘मैं यहां आने और आपसे (बीएसएफ जवानों) और आपके परिवारों से मिलने को लेकर सौभाग्यशाली हूं। यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है।’ वह विशाल भारद्वाज के निर्देशन वाली फिल्म ‘रंगून’ में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।
एजेंसी