जी हां दोस्तों यही तो कहना है आपको उस व्यक्ति से जो आपकी जिंदगी है। जिसके बिना शायद आप सांस लेना भी पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि आज ‘प्रपोज डे’ हैं। यूं तो प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं लेकिन कभी-कभी जज्बातों को भी आवाज की जरूरत होती है इसलिए आज आपके पास पूरा मौका है अपने दिल की बात को कह देने का।कहते हैं कि मोहब्बत आंखों से शुरू होकर दिल तक पहुंचती है, इस दिल की आवाज को केवल महसूस किया जा सकता है, जो एक नई सुबह का संकेत देती है। पर इस नई सुबह के ख्वाब को पूरा करने के लिए जरूरी है दिल के जज्बात को जुबां पर लाकर, सामने वाले तक पहुंचाना। अगर प्यार में एहसास जरूरी है तो इज़हार भी उतना ही जरूरी है। और इस इज़हार – ए- मोहब्बत के लिए जरूरी है सही वक्त और सही जगह। जिन लोगों ने अभी तक अपने प्यार का इज़हार नहीं किया हैं, और तलाश रहे हैं एक अच्छा वक्त, तो दोस्तो इस स्पेशल डे आपका है, इसे हाथ से जाने न दें। अपने जज्बात को बयां करने का वक्त आ गया है, आज का दिन अपनी दिल की बात कहने का है, क्योंकि आज ‘प्रपोज डे’ है।
प्रपोज डे पर सिर्फ प्यार का इज़हार ही काफी नहीं बल्कि कुछ ऐसे यादगार पलों को बुनने का भी दिन है, जो हमेशा अच्छी यादों की चाशनी में डूबे रहें, जिन्हे जब भी याद किया जाए, बिल्कुल नया सा लगे।
यदि आपके दिल में भी किसी की तस्वीर बसी हुई है लेकिन आपने अभी तक उससे अपने दिल की बात नहीं कही है तो आज से अच्छा दिन नहीं है इस बात को जाहिर करने का। यूं तो प्रेम किसी वक्त और दिन का मोहताज नहीं होता है लेकिन जब लोगों ने आज का दिन ही प्यार के इजहार के रूप में बना दिया है तो उस परंपरा को कायम रखने में बुराई ही क्या है। स्मार्ट फोन ने ले ली खत की जगह हर किसी की तमन्ना होती है वो अपने प्रेम का इजहार ऐसे करे जैसे पहले किसी ने ना किया हो। पहले का वक्त कुछ और था जब लोग खत के माध्यम से अपने इश्क का इजहार करते थे लेकिन आज का वक्त लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट फोन का है इसलिए आज लोग अपने साथी को गुलाब के जरिये, एसएमएस के जरिये, तोहफे भेजकर अपनी भावनाओं से अवगत करा देते हैं। आज का दिन आप अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट कीजिए या फिर कभी-कभी वो इंटरनेट के माध्यम से भी आईलवयू बोल देते हैं। अपवादों को छोड़ दें तो ये नुस्खे काफी कारगर भी साबित हुए है। यहां पर आपको हम यही कहना चाहते हैं प्यार के ढ़ाई आखर में बहुत शक्ति होती है अगर दिल से और शिद्दत से आप किसी को चाहते हैं और अपनी बात कहते हैं तो आपका साथी आपसे कभी भी दूर नहीं होगा। तो चलिए आज का दिन आप अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट कीजिए देखिये जिंदगी कितनी हसीन हो जाती है।
Happy Propose Day दोस्तों