रालोदबरेली। कैण्ट विधानसभा सीट पर दावेदारी कर रहे रालोद के अतुल सक्सेना सघन जनसम्पर्क से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। सुबह से देर रात तक अतुल पूरे क्षेत्र में हजारों लोगों से मिलते हैं, उन्हें अपना परिचय देते हैं और लोगों की समस्याएं जानते हैं। उनकी इस शैली से लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं। उन्हें क्षेत्र में जबर्दस्त जनसमर्थन मिल रहा है।

बुधवार को भी उन्होंने कैण्ट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अपनी टीम के साथ घूमकर जनसम्पर्क किया। अतुल का दावा है कि उनकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि कैण्ट की जनता अब नये चेहरे की तलाश में है। बीते तमाम सालों में कैण्ट क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। लोग परेशान हैं। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वहां बिना बारिश के ही जलभराव रहता है। सड़क है नहीं, लोग गंदगी के बीच से रोज गुजरने का दंश क्षेल रहे हैं।

अतुल सक्सेना का दावा है कि जीत के बाद कैण्ट की जनता के अच्छे दिन आयेंगे। उन्हें गंदगी और गड्ढों के नरक से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि क्षेत्र में शिक्षा, उच्च शिक्षा के लिए भी विशेष प्रयास कर सरकारी डिग्री काॅलेज स्थापित किया जाएगा, जिससे लोगों को अच्छी और सस्ती शिक्षा मिल सके। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!