किम कारदर्शियां जो भी करती हैं वो फैशन बन जाता है। यहां तक की कई हीरोइनें फैशन के मामले में उन्हें अपनी प्रेरणास्रोत भी मानती हैं और कुछ तो उन्हें कॉपी करने से भी नहीं चूकतीं। इस बार किम ने अपने शरीर के खास हिस्से में पियरसिंग करवाई है जो आजकल ट्रेंड बनता जा रहा है।
किम ने इस जगह पर पियरसिंग करवाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। लेकिन कुछ अलग करने की चाहत में किम ने जो किया वो आपके होश उड़ा देगा। कई दूसरी हीरोइनों ने भी उनके इस ट्रेंड को कॉपी किया है।
लेकिन आपका दिमाग कहीं और जाए उससे पहले हम आपको बता दें कि किम ने अपने नाखूनों में पियरसिंग करवाई है। नाखून शरीर का काफी संवेदनशील अंग होता है जिसपर थोड़ी सी खरोंच भी लग जाए तो बहुत दर्द होता है। पियरसिंग की तस्वीरें किम ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। उनका पियरसिंग स्टाइल काफी यूनिक और फैशनेबल है।
36 साल की रियलिटी स्टार ने स्नैपचैट पर मैनिक्योर की वीडियो भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने काले रंग के नेलपेंट लगे हुए नाखूनों में सिल्वर चेन पहन रखा है।
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी किम का मेनिक्योर स्टाइल काफी चर्चित रहा है। उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया अपने नाखूनों की जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उन्होंने सोने की बालियां पहन रखी थी।
error: Content is protected !!