बरेली। बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन की मतगणना 10 फरवरी ली गयी हैं। उक्त जानकारी देते हुए कमिश्नर, रिटर्निंग आफिसर प्रमांशु ने बताया कि मतगणना प्रातः 8ः00 बजे से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक अनवरत चलेगी। रिटर्निंग आफिसर प्रमांशु एवं जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मतगणना स्थल पर जाकर तैयारियों एवं व्यवथाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।