बरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गए समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण 10 फरवरी को सांय 5ः00 बजे से संजय कम्युनिटी हाल में होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि समय से संजय कम्युनिटी हाल पहुॅचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
प्रशिक्षण में मतदान कार्य हेतु जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के दायित्व और उन्हें पूरा करने की जानकारी दी जायेगी। ईवीएम के संचालन का भी प्रशिक्षण होगा। गत चुनावों के अनुभवों के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के समक्ष आने वाली सम्भावित समस्याओं के निस्तारण के तरीकों को भी सुझाया जायेगा।