bllod donationबरेली। पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय में आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीआरएम निखिल पाण्डेय समेत कई रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान से न केवल आप किसी दूसरे की जिंदगी बचाते हैं, जिन्हें आप जानते तक नहीं हैं। इसीलिए यह महादान है।

आई.एम.ए. ब्लड बैंक के निदेशक डा. सेठी ने बताया कि रक्तदान से व्यक्ति स्वयं अपनी रक्षा कई बीमारियों से कर सकता है। हाल ही में आई.एम.ए. ब्लड बैंक में रुपये तीन करोड़ की लागत से न्यूक्लियर एसिड टेस्टिंग यूनिट स्थापित की गई है जोकि अति संवेदनशील तकनीकी मशीन है। इसके द्वारा रक्त जाँच करने के बाद रोगियों को दिया जाने वाला रक्त पूर्णरूप से सुरक्षित होता है और यह रक्त में किसी तरह का संक्रमण नहीं होता है।

सीएमएस डा. अरुण खुन्नू और एसीएमएस डा. बी.एन. चैधरी बताया कि देश में 5 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता प्रति वर्ष होती है जबकि 90 लाख यूनिट रक्त एकत्रित होता है। 125 करोड़ जनसंख्या वाले देश में अंध विश्वास एवं भ्रांतियों के कारण लोग स्वेच्छा से रक्तदान नहीं करते हैं और फलस्वरूप हजारों जानें प्रति वर्ष चली जाती हैं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय के साथ अपर मंडल रेल प्रबन्धक अशोक कुमार अग्रवाल, सीएमएस डा. खुन्नू, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, मजदूर यूनियन व सामाजिक संस्था ’प्रयास रेवो’ के सदस्यों सहित 95 रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

error: Content is protected !!