वाराणसी। कर्ज में डूबे व्यक्ति ने हालात से हारकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जिसने भी सुना सन्न रह गया। दरअसल, लक्सा थाना अंतर्गत नई सड़क स्थित गीता मंदिर के पास गुरुवार सुबह एक ही परिवार के चार लोग संदिग्ध हालात में अचेत पाए गए। पुलिस के अनुसार, दीपक उर्फ लड्डू और उसकी तीन पुत्रियों की मौत जहर खाने से हुई है। आसपास के लोगों की मानें तो कर्ज में डूबे पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी खा लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त दीपक गुप्ता उर्फ लड्डू
(30) और उसकी तीन पुत्रियों निबिया (9), अद्वितीय (7) और रिया (5) के तौर पर हुई है। दीपक ठेले पर
रेडीमेड कपड़े बेचता था। वह अपनी पत्नी अनीता को एक दिन पूर्व ही मायके छोड़कर आया
था। संभवत: बुधवार की रात ही उसने अपनी तीनों पुत्रियों को जहर खिलाने के बाद खुद
भी जहर खा लिया। सुबह सूरज के काफी चढ़ जाने के बावजूद जब उनके घर में कुछ हलचल
होती नहीं लगी तो आसपास के लोगों को आशंका हुई और मामले की जानकारी हो सकी। पड़ोसी
आननफानन में सभी को मंडलीय अस्पताल ले गई जहां से चारों
को बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया। सूचना
पाकर लक्सा पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी गई। पिता और तीनों पुत्रियों के शव
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
आइपीएल मैचों में लगाता था सट्टा
स्थानीय लोगो के अनुसार दीपक आइपीएल मैचों में सट्टा लगाता था। इसके चलते उस पर कर्ज का बोझ काफी बढ़ गया था। कर्ज की वजह से तगादा करने वाले अक्सर उसके ठेले और घर पर धमकते रहते थे। संभवतः इससे परेशान होकर उसने ऐसा दुस्साहसिक कदम उठा लिया। पडोसियों ने ही पुलिस को उसकी पत्नी के मायके गए होने की जानकारी दी।