नई दिल्ली।कंप्यूटर पर टाइपिंग तो हममे से हर कोई करता है ये दीगर बात है कि कोई बहुत तेज तो कोई धीमे करता है। हम आपके ऐसे शख्स से रु-ब-रु करा रहे हैं जो ना सिर्फ आंख बंद कर बहुत स्पीड से टाइप करता बल्कि नाक से भी बहुत तेज टाइपिंग करता है।
दिल्ली के रहने वाले विनोद कुमार चौधरी ने वो कारनामा कर दिखाया जिसके लिए उन्हें अलग ही पहचान मिली है।
https://www.youtube.com/watch?v=GKwbWwMBvxA