बरेली। ओशो ध्यानदीप ध्यान केन्द्र के तत्वावधान में ओशो ध्यान उत्सव 26 फरवरी से मनाया जाएगा। इस 21 दिवसीय शिविर में 26 फरवरी से 19 मार्च तक साधकों को सक्रिय ध्यान कराया जाएगा।

ध्यानदीप केन्द्र की संचालिका मां शोभना के अनुसार रोजाना दो घण्टे ध्यान होगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 5, पटेल नगर पर प्रातः छह से आठ बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थान सीमित हैं और इसके लिए पहले से पंजीकरण कराना आवश्यक है।

osho meditation

error: Content is protected !!