up election 2017फरीदपुर, (बरेली)। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद जयंत चैधरी ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में रालोद की सरकार बनी तो गन्ने का भुगतान 14 दिनों में करने की व्यवस्था होगी और एक माह में किसान आयोग का गठन कर दिया जाएगा। वह यहां सीएएस इंटर कॉलेज के मैदान में फरीदपुर प्रत्याशी पूनम सेन, कैंट से अतुल सक्सेना के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशियों को वोट देकर जिताने की अपील की।

जयंत ने कहा कि चैधरी चरण सिंह के अधूरे सपनांे को साकार करने, किसानों को सुखी देखने, नौजवानों को स्वावलंबी बनाने और आप सभी का सम्मान वापस लाने के लिए पार्टी चुनाव लड़ रही है। उन्होंने फरीदपुर प्रत्याशी पूनम सेन को वोट देने की अपील करते हुए महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण की वकालत की। सरकार बनने पर वकीलों के पांच लाख के बीमा को बढ़ाकर दस लाख करने का एलान किया। हाईकोर्ट बेंच पास लाने की बात भी कही।
पुलिस कर्मी गृह जनपद में तैनाती पा सकेंगे, किसान दुर्घटना बीमा की राशि पांच से बढ़ाकर दस लाख की जाएगी। सपा में चाचा-भतीजे की लड़ाई पर भी तंज कसा। बोले, ब्लॉक स्तर पर एग्रो क्लीनिक व किसानों को फसल बेचने के लिए तहसील स्तर पर स्मार्ट मंडी स्थापित की जाएगी। नोटबंदी के मुद्दे पर उन्होंने मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान जावित्री देवी, कुंदन लाल मौर्य, सोवरन सिंह, इतवारी लाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!