up election 2017बरेली। हम सब वोट डालेंगे। इसी नारे के साथ रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में मतदाता जागरूकता मिशन चलाया गया। अभियान में शामिल होते हुए खानकाहे नियाजिया के हजरत पाशा मियां नियाजी निजामी ने कहा कि हर बालिग शख्स को वोट जरूर डालना चाहिए ताकि बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

आमजन से अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने कहा कि हर गांव डाले वोट, हर किसान का पड़े वोट, हर नागरिक अपने मताधिकार के लिए जागरूक हो मुहिम ‘आओ डाले वोट‘ अपने मनचाहे उमीदवार और सरकार बनाने के लिए सभी वर्ग के लोग अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें।

अभियान की टीम ने लोगों को ख्वाजाकुतुब, बिहारीपुर, घेर शेख मिट्ठू, मलूकपुर, रेती, जसौली, खन्नू मोहल्ला, राक्षवन्दियां, कंघीटोला, किला इंलिशगंज, बाकरगंज, स्वालेनगर आदि क्षेत्रों के मतदाताओं से 15 फरवरी को पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने के लिए जागरूक किया।

टीम में डॉ.सीताराम राजपूत, शीरोज सैफ कुरैशी, निहाल खान, अयाज कुरैशी, यावर अली खां, दानिश खान, अजय गाबा, सूरज शर्मा, केहर सिंह यादव, मोहसिन इरशाद, फैजान रजा, सचिन, जफर, साहिल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!