up election 2017बरेली। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया। अपने करीब 22 मिनट के भाषण में राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को ही निशाने पर लिये रहे। एक बारगी लगा कि यह विधानसभा नहीं लोकसभा चुनाव हो। राहुल गांधी ने विजय माल्या समेत सभी बड़े घरानों और बैंकों के एनपीए के लिए मोदी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को जिम्मेदार बताया। साथ ही प्रधानमंत्री को युवा विरोधी और किसान विरोधी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

राहुल गांधी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है। कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन उनके मेक इन इण्डिया ने पहले साल में केवल एक लाख युवाओं को काम दिया। दूसरे साल में एक को भी नहीं। कहा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी जी के राज में है। मेक इन इंडिया ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी दी है।

up election 2017मांझा कारीगरों को सम्बोधित करते हुए बोले-मैं चीन गया, उनका मांझा आपके मांझे से कम्प्टीशन करता है न। मैं उनके नेता से चीन की बात करूं वह हिमाचल प्रदेश की बात करे। मैंने पूछा कि ऐसा क्यों भाई? तो वह बोला कि मुझे हिन्दुस्तान से कोई मतलब नहीं है। मुझे हिमाचल प्रदेश से मतलब है। मेरे यहां भी सेब पैदा होता है, उसे एक्सपोर्ट करते है। मेरा सपना है कि जब कोई हिमाचल में सेब खाये तो डिब्बे पर लिखा हो मेड इन चाइना।

राहुल ने कहा कि यही हम यूपी में करना चाहते हैं। यहां से मेक इन यूपी को प्रमोट करना है। चीन में कोई मोबाइल एसेम्बल होकर जाये लोग देखें तो उस पर लिखा हो ‘मेड इन उत्तर प्रदेश‘।

उन्होंने भाजपा के किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा का भी मजाक उड़ाया। कहा कि मोदी जी ने 50 परिवारों का एक लाख चालीस हजार करोड़ का कर्जा माफ किया है। उनका सपना पूरा छह लाख करोड़ कर्ज माफ कर देना है। इसके लिए वह नोटबंदी समेत तमाम हथकण्डे अपना रहे हैं। अगर कर्ज माफ करना था तो किसानों का करते। कहा कि मैंने मोदी जी से किसानों का कर्ज माफ करने के बारे में बात की तो वह मौन साध गये। राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आने पर कर्जा माफ होगा तो किसानों का।

कहा कि बैंक लोन 50 परिवारों को नहीं, यूपी के मांझा, ज़रदोज़ी और सुर्मे का काम करने वालों को दिया जाएगा। हमारी 50 परिवारों को 40 हजार करेाड़ नहीं बल्कि हम कुछ लाख परिवारों को 20-25 हजार करोड़ लोन देंगे। इससे बरेली की पतंग उड़ेगी तो चाइना का मांझा कटेगा। यह करेंगे हम। कहा कि यूपी के पास सबकुछ है। लखनऊ में सबसे अच्छा आम, मुरादाबाद में पीतल, बरेली में मांझा, सुर्मा और जरदोजी है।

नोटबंदी पर भी राहुल ने जमकर भड़ास निकाली। कहा कि मोदी जी ने कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। कालाधन वापस लाना चाहता हूं। सभी ने वोट दिया। बोले थे कि सबको 15 लाख मिलेंगे। फिर जनता से सवाल किया कि किसी को मिला क्या? राहुल ने आगे कहा कि लोकसभा में मोदी जी के मंत्री ने कहा-94 फीसदी स्विस बैंक में और 6 फीसदी कैश में है। ऐसे में हम मोदी जी से पूछते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं तो 94 फीसदी छोड़कर छह फीसदी के पीछे क्यों पड़े हैं?

बोले-उन्होंने मितरों…मितरों…कहकर पूरे हिन्दुस्तान को लाइन में लगा दिया। जनता से सवाल किया लाइन में कोई सूटबूट वाला दिखायी दिया क्या? कहा कि मोदी जी का सपना है कि गरीबों का पैसा बैंक में डालो…रखो और बाद में माल्या और पैसे वालों के कर्ज माफ कर दो।
उन्होंने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ही सरकार बनायेगा। अखिलेश और मेरी दोस्ती से भाजपा परेशान है। बोले कि यहां मुझे सपा और कांग्रेस के झण्डे दिख रहे हैं। इन दोनों को पकड़ लीजिए। दिल से वोट दीजिए।

आगे कहा कि मैंने अखिलेश जी से कहा है कि सरकार बनने पर पहला काम कीजिए कि पूरे यूपी में फ्री कोचिंग की व्यवस्था की जाये। यहां कोचिंग सेण्टर बहुत हैं।….आईआईटी, आईआईएम का सेण्टर…..मैं चाहता हूं कि यूपी की सरकार सुपर क्वालिटी के ट्रेनिंग सेण्टर खोले। फ्री सेण्टर हो। पैसा हो या न हो लोगों को कोचिंग मिले। हर धर्म, हर जाति को समान अवसर मिले। ऐसा यूपी हम देना चाहते हैं। अंत में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

error: Content is protected !!