up election 2017बरेली। जनशक्ति एकता पार्टी के शहर और कैण्ट प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से वोटर जागरूकता रैली निकालकर वोट मांगे। कैण्ट विधानसभा प्रत्याशी प्रियंका खण्डेलवाल और शहर सीट से उम्मीदवार अमित खण्डेलवाल ने सोमवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान इन दोनों से मतदाताओं से अपील की कि वे वोट जरूर डालें। प्रत्याशी की ईमानदारी, शैक्षिक स्तर और पिछले इतिहास पर जरूर विचार करें। किसी के बहकावे में आकर वोट खराब न करें। उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह मोबाइल चार्जर के सामने वाला बटन दबाने का आग्रह किया।

वायदा किया कि अगर वह जीते तो क्षेत्र में विकास करायेंगे। कहा कि हम कुछ भी मुफ्त देकर लोगों को भिखारी बनाना नहीं चाहते। किसी को बार-बार फ्री में रोटी खिलाने से बेहतर है उसे रोटी कमाना सिखा दो। हम क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।

error: Content is protected !!