बरेली। नवाबगंज में सपा और भाजपा प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में सोमवार देर रात झड़प हुई इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों से फायरिंग हुई। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया और उनके वाहन भी कब्जे में ले लिये। घटना के बाद नवाबगंज क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गयी है। घटना नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सुन्दरी गांव की है।
बताया जाता है कि संवेदनशील नवाबगंज के गांव सुंदरी में सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों से मिलने के बाद मतदान की तैयारियों का जायजा लेकर रात में अपने ड्राइवर के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी रास्ते में आते दिखायी दिये। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक एक-दूसरे को देखकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इसी दौरान अवैध और लाईसेंसी हथियारों से फायरिंग भी की गयी। रात के समय हुई फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गयी और बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर आ गये।
इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बड़ी वारदात होने से बच गयी। घटना के बाद सपा प्रत्याशी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थक ओमेन्द्र कुमार, वीर सिंह, भूपराम, सुरेश, लाखन सिंह, प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया।
सपा प्रत्याशी की ओर से भाजपा प्रत्याशी केसर ंिसंह, उनके बेटे मुनेन्द्र सिंह, विशाल ंिसंह, नवाबगंज केे पार्षद संतोष गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, प्रताप ंिसंह, लाखन ंिसंह, ओमेन्द्र कुमार, सुरेश, वीर ंिसह, धर्मेन्द्र गंगवार समेत 15 अन्य लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। घटना की सूचना पर डीआईजी ने एसएसपी को आदेश दिया कि वह मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करें और यदि फिर से दोनों प्रत्याशी या समर्थक झगड़ा करें तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि रात में सपा प्रत्याशी लोगों को रुपये और शराब बांट रहे थे। पता चलने पर वह मौके पर पहुंचे थे।