बरेली। विधानसभा चुनाव में जिले में बुधवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल जिले की नौ विधानसभा सीटो के लिए मतदान होना है। इस बार 96 उम्मीदवार मैदान में है।
चुनाव की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड और स्टेटिक टीमें लगी हुई हैं। बरेली के 30.51 लाख मतदाताओं के लिए 3239 पोलिंग बूथ बनाये गये हंै। मतदान कराने के लिए करीब 16 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग पार्टियां आज रवाना होकर अपने तैनाती स्थल पर पहुंच गयीं। बिथरी चैनपुर, बरेली शहर व कैन्ट की पोलिंग पार्टिया बरेली कालेज से रवाना हुईं जबकि बाकी की छह विधानसभा क्षेत्रो की पोलिंग पार्टियों की रवानगी सम्बंधित तहसील में तय किए गये प्रस्थान स्थल से हुई। ईवीएम को चेक और सील करके प्रस्थान स्थलों तक पहुंचाने के बाद पार्टियों को रवाना किया गया।