Beating

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ने जनवरी माह में अपनी बेटी की शादी के लिए एक डेरी संचालक से पनीर आदि मंगाया। बिल भुगतान के लिए टालता रहा। कई बार तगादा करने पर आज भुगतान के लिए बुलाया। वहीं मारपीटकर डेरी संचालक को घायल कर दिया। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने डेयरी संचालक पर रुपये छीनने और दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

ग्राम बल्लिया निवासी दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र रामचरन गुप्ता ने बताया ग्राम कटका रमन के प्रधान मुन्ना सिह की लडकी की 26 जनवरी की शादी थी। इस शादी के लिए हमारी दुकान से मटर, पनीर, आदि सामान गया था। शादी के बाद कुछ सामान वापस आ गया था। इसके बाद 10 हजार 660 रू0 बाकी रह गये। कई बार मांगने के बावजूद प्रधान मुन्ना सिंह ने पैसे नहीं दिये।

बृहस्पतिवार सुबह दिनेश गुप्ता एक बार फिर अपना बकाया मांगा तो प्रधान ने उसे भुगतान के लिए बल्लिया निवासी मुकेश के सेलर पर बुलाया। जहां काफी देर तक हिसाब को लेकर बातचीत होती रही। दिनेश गुप्ता का आरोप है कि बातचीत के बीच में प्रधान ने पुत्र गौरव और भतीजे के साथ मिलकर मारपीट की। इस मारपीट में उसके सिर में चोट आई है। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा।

इसके बाद कटका भरत निवासी हरीओम ने दिनेश गुप्ता पर सुबह 9 बजे 15 हजार रुपये और सोने की चेन छीनने के साथ जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की थाना पुलिस ने जॉचकर कार्यवाही की बात कही है।

error: Content is protected !!