up election 2017बरेली। हमारा देश ही हमारा वैलेण्टाइन है। हमें अपने देश और इसके लोकतंत्र से प्यार है। इसके लिए सबसे प्यारा गिफ्ट हमारा वोट है। लोकतंत्र में हमारा वोट ही हमारी ताकत होता है। इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है और हमें हमारी सरकार चुनने का मौका मिलता है। शहर डाॅक्टर्स ने आमजन से मतदान जरूर करने की अपील की है।

kopal hospital, bareillyकोपल अस्पताल के निदेशक डा. के.पी गंगवार का कहना है कि वोट डालना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि चाहे किसी भी धर्म के हों या किसी भी जाति के समस्त नागरिक मताधिकार प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा है कि मतदान राष्ट्रीय कर्तव्य है इसमें जाति-धर्म से ऊपर उठकर अच्छे, शिक्षित एवं विकास कर सकने में सक्षम पार्टी एवं प्रत्याशी को चुनें, जिससे आपका कल बेहतर हो सके।

medicity hospital bareillyमेडिसिटी अस्पताल के निदेशक डा. विमल भारद्वाज ने लोगों से जाति-धर्म भुलाकर देशहित में वोट डालने की अपील की है। उनका कहना है कि न तो प्रत्याशी की जाति देखो और न ही उसका धर्म। हमें जनप्रतिनिधि चुनना है कोई रिश्तेदार नहीं। सिर्फ ऐसी पार्टी देखकर वोट करो जो विकास कर सके और स्थायी सरकार दे सके।

jeevandhara hospital bareillyजीवनधारा अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डा. सत्येन्द्र सिंह ने अपील की है कि लोग वोट जरूर डालें। वोट डालते समय वर्तमान सरकार के कार्यों की ओर जरूर देखें। साथ ही उम्मीदवारों एवं समस्त पार्टियों की नीयत को समझकर ही मताधिकार का प्रयोग करें। सवाल केवल एक वोट का नहीं बल्कि आने वाले 5 बेशकीमती सालों का है। किसी भी प्रदेश को विकास में दूर तक ले जाने या पिछड़ा बनाने के लिए यह पर्याप्त समय होता है।

hindustan hospital, bareillyहिन्दुस्तान अस्पताल के निदेशक डा. वी.के.यादव ने लोगों से कहा है कि मेरा देश ही मेरा वैलेण्टाइन है। देश से प्यार का इजहार वोट डालकर करें। उन्होंने घोषणा की है जो कोई मरीज वोट डालकर आता है तो मतदान की स्याही लगी उंगली दिखाने पर उससे ओपीडी फीस नहीं ली जाएगी।

maurya hospital bareillyमौर्या अस्पताल के डा. सुरेन्द्र मौर्या का कहना है कि सभी लोग वोट जरूर डालें। चाहे वे प्रत्याशी देखकर वोट दें या पार्टी देखकर, इस लोकतांत्रिक महायज्ञ में भाग जरूर लें। यह हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी।

error: Content is protected !!