मुंबई ।बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज को ऑनस्क्रीन एक्शन दृश्य करना पसंद है तथा वह आगे और भी ज्यादा एक्शन फिल्में करना चाहती है। जैकलिन ने ‘ए फ्लाइंग जट’ के दौरान पहली बार एक्शन में हाथ आजमाया और अब अपनी आगामी दो फिल्मों ‘रिलोड’ और ‘ड्राइव’ में वह और अधिक एक्शन दृश्य करती दिखायी देंगी।

जैकलिन ने कि यह एक शानदार शैली है और मैं इसे लेकर काफी सहज हूं। अगर मैं बॉलीवुड में एक्शन आइकन बन सकीं तो यह बहुत अच्छा होगा। एक्शन फिल्मों में महिलाओं की भूमिका अभिनेताओं के मुकाबले कम होती है। उन्होंने कहा कि अगर एक्शन में कुछ आया तो मैं करंगी। मैं ऐसी भूमिकाएं निभाने के लिए उत्साहित हूं जिसमें मुझे एक्शन करने का मौका मिले। ‘किक’ की अभिनेत्री ने कहा कि जब हीरोइनों के एक्शन आधारित फिल्में करने की बात आती है तो बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को हॉलीवुड से प्रेरणा लेनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के एक्शन करने की बात आती है तो हम हॉलीवुड से सीख सकते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। लेकिन अगर आप टाइगर श्राफ जैसे अभिनेताओं की ओर देखें तो पश्चिम हमसे काफी कुछ सीख सकता है। बतौर एक्शन हीरो वह असाधारण है और वह अपने खुद के स्टंट करते है और उसे बहुत अच्छी तरह निभाते हैं।

एजेंसी

error: Content is protected !!