कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर देर रात आईएसआईएस के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई और200 से अधिक लोग घायल हो गए। सिंध प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक ए डी ख्वाजा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने अब तक 75 शवों की गिनती की है।

 

https://twitter.com/DefencePakTeam/status/832336968784691202

उन्होंने बताया, ‘अब तक 75 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।’ उन्होंने बताया कि मृतकों में 12 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।’ इससे पहले सहवान थाने के एसएचओ रसूल बख्श ने संवाददाताओं को बताया था कि आत्मघाती हमले में महिलाओं और बच्चों समेत तकरीबन 100 लोगों की मौत हुई है।

 

 

 

 

 

एजेंसी

error: Content is protected !!