नई दिल्ली। इसरो ने बुधवार को पीएसएलवी-सी37 रॉकेट से 104 सैटलाइट लॉन्च कर इतिहास रचा था। लॉन्च का वीडियो तो आपने देखा होगा, लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि इस रॉकेट पर एक सेल्फी कैमरा (ऑनबोर्ड कैमरा) भी लगा हुआ था, जिसने सभी सैटेलाइट्स के कक्षा में स्थापित होने के वीडियो को रिकॉर्ड किया। अब इसरो ने इस फुटेज को जारी किया है और यह फुटेज अब सामने आया है। इसमें अंतरिक्ष में धरती की खूबसूरत तस्वीरें भी देखी जा सकती है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक-एक कर सभी सैटलाइट्स रॉकेट से अलग हो रहे हैं।
गौरतलब है कि पीएसएलवी रॉकेट की यह 39वीं उड़ान थी। इसका वजन 320 टन और ऊंचाई 44.2 मीटर है। यह रॉकेट 15 मंजिल इमारत जितना ऊंचा है। कुल 104 सैटलाइट्स में भारत के तीन सैटलाइट्स के अलावा अमेरिका के 96, जिसमें सैन फ्रांसिस्को की एक कंपनी प्लेनेट के 88 छोटे सैटलाइट्स शामिल थे। इसके अलावा इस्राइल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और यूएई के छोटे सैटलाइट्स स्पेस में भेजे गए थे। अंतरिक्ष में भारत के इस अनोखे रिकॉर्ड की पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही है।
Watch Lift-Off Video of PSLV-C37 Launch from On-board Camerahttps://t.co/AeM7xrI3q3 pic.twitter.com/2ELUWFXLnD
— ISRO (@isro) February 15, 2017