jammu-kashmirश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुराने श्रीनगर शहर में शुक्रवार को पाकिस्तानी झंडे लहराने वाले नौजवानों की सुरक्षा बलों से झड़प हो गई। जुमे की नमाज के बाद इन नौजवानों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज खत्म होने के बाद अपने चेहरों पर नकाब डाले कुछ नौजवान हरे और सफेद रंग के पाकिस्तानी झंडे लहरा रहे थे। दर्जनों नौजवान नारेबाजी भी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि नौजवानों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर भी फेंके। उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां चलाई। अधिकारी ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक झड़प जारी थी, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में कुछ अन्य जगहों से भी पत्थरबाजी की खबरें आई हैं।

भाषा

 

 

error: Content is protected !!