fireबरेली। दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची रही। आज दोपहर किला थाना क्षेत्र में स्वाले नगर स्थित एक ट्रैक्टर पार्टस की दुकान और फूटा दरवाजा स्थित एक मकान में रसोई गैस सिलेण्डर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

फूटा दरवाजा के पास रहने वाले मकान मालिक जफर शम्सी ने बताया कि रोडवेज के पास बिजली के सामान की दुकान चलाते हैं और आज दोपहर उनके घर की रसोई में रखे गैस सिलेण्डर से अचानक गैस लीक होने लगी। घर के किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं हुई। दोपहर में जब उन्होंने रसोई गैस के दरवाजे पर लगे बल्ब को जलाने के लिए स्विच आॅन किया तभी अचानक गैस ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते रसोई में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने मदद के लिए लोगों को बुलाया और कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी। लेकिन तब तक तीस हजार का सामान जल चुका था।

इसके अलावा स्वालेनगर में दिल्ली एग्रो नाम से ट्रैक्टर पार्टस की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। दुकान के मालिक बंशी लाल ने बताया कि आज दोपहर दुकान के अंदर वाले कमरों में तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। दरवाजा बंद होने के कारण उसे पता नहीं चला और वह अगले हिस्से में स्थित अपने केविन में बैठा रहा।

आग धीरे-धीरे बढ़ गयी और खिड़कियों से धुआं निकलने लगा। तब उसने फायरब्रिगेड को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिये। मौके पर पहुंची पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। तब तक कई लाख का माल जलकर राख हो चुका था। भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गयी।

fire

error: Content is protected !!