नई दिल्ली।बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता करण जौहर को हमेशा बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। लेकिन लगता है स्वरा भास्कर उन खुशनसीब लोगों में हैं जिनकी आने वाली फिल्म को खुद करण जौहर ने प्रमोट किया है। सोमवार को स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ के कुछ नए पोस्टर रिलीज किए गए। हालांकि करण जौहर इस फिल्म से किसी भी तरह से जुड़े तो नहीं हैं लेकिन फिर भी करण जौहर ने स्वरा की इस फिल्म के पोस्टर्स को ट्विटर पर पोस्ट किए है।
https://twitter.com/karanjohar/status/833557548930326528
https://twitter.com/karanjohar/status/833557981841223682
अविनाश दास निर्देशित यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी और इस फिल्म में कंगना एक गायिका के किरदार में हैं। फिल्म का एक टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे स्वरा की नजदीकी दोस्त सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लॉन्च किया। इन पोस्टर्स को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘शाबाश स्वरा भास्कर लगातार धूम मचाने के लिए. तारीख 24 मार्च है दोस्तों, इस छोटी सी दुनिया में फिल्म से जुड़ने के लिए।’ एक अन्य पोस्टर के साथ करण ने लिखा, ‘ पेश करते हैं स्वरा भास्कर अनारकली ऑफ आरा के तौर पर।’ ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ये पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए हैं।
एजेंसी