नई दिल्ली। ईस्टर पर श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धामके कर चुके आतंकवादी अब इससे भी खतरनाक घटना को अंजाम देने का तानाबाना बुन रहे हैं और इस बार उनके निशाने पर हैं भारत और बांगलादेश। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आत्मघाती धमाका करने की फिराक में हैं। अलर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी पश्चिम बंगाल या बांग्लादेश में हमले को अंजाम दे सकते हैं और यह श्रीलंका में किए गए हमले की तर्ज पर आत्मघाती (फिदायीन) हमला हो सकता है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्मघाती हमलावर बुद्ध पूर्णिमा के दिन गर्भवती महिला के रूप में हिन्दू या बौद्ध मंदिर में दाखिल हो सकते हैं। आईबी का अलर्ट मिलने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार को जरूरी एहतियात बरतने को कहा है। पुलिस राज्य के बड़े हिन्दू और बौद्ध और मंदिरों की सूची बनाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुट गई है। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें संभावित आत्मघाती हमले की सूचना मिली है। इसके मद्देनजर कोलकाता के साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों के मंदिरों की सुरक्षा दुरुस्त कर दी है। हम आतंकवादियो को कोई भी मौका नहीं देंगे।

दो सप्ताह पहले मिले आईएस के एक टेलीग्राम संदेश में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश को दहलाने की बात कही गई थी। गौरतलब है कि आईएस ने ही श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की जनम्मेदारी ली है

error: Content is protected !!