पुणे।भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय घरेलू सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कपिल देव का 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया।

हाल में दुनिया में सबसे तेज 250 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने अश्विन ने कल के नाबाद बल्लेबाज मिशेल स्टार्क को दिन के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट करके आस्ट्रेलिया की पहली पारी को 260 रन पर समेटा और मौजूदा घरेलू सत्र के 10 मैचों में अपने विकेटों की संख्या को 64 तक पहुंचाया। अश्विन ने इस तरह कपिल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 1979-80 में 13 टेस्ट में 63 विकेट अपने नाम किए थे।

अश्विन ने इससे पहले 2012-13 घरेलू सत्र में भी 10 टेस्ट में 61 विकेट हासिल किए थे। इस आफ स्पिनर ने मौजूदा सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में 27, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में 28 और बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में छह विकेट चटकाए।

 

एजेंसी
error: Content is protected !!