बरेली। ओशो ध्यानदीप केन्द्र के तत्वावधान में 26 फरवरी से 21 दिवसीय सक्रिय ध्यान किार्यक्रम का आयोजन पटेलनगर में किया जाएगा। यह जानकारी ध्यानदीप ध्यान केन्द्र की एक विज्ञप्ति में दी गयी।
उन्होंने बताया कि सक्रिय ध्यान का यह प्रयोग 27 फरवरी से 19 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः एक घण्टे तक किया जाएगा। 26 फरवरी को शाम इस उद्घाटन और पंजीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी ध्यान नीरव (डा. अरविन्द गंगवार) द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम संचालन मां शोभना करेंगी।
कार्यक्रम समन्वयक स्वामी चेतन अनाम, प्रेम भूषा और योग प्रताप ने सभी ओशो प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है।