बरेली। रोटरी क्लब बरेली नार्थ और रोटरी इण्टरनेशनल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बरेली की तीन विभूतियों का सम्मान भी किया गया। बता दें कि यह रोटरी बरेली नार्थ का 32वां और रोटरी इण्टरनेशनल का 112वां स्थापना दिवस है।
क्लब द्वारा इस अवसर पवर शहर की तीन विभूतियों खण्डेलवाल काॅलेज के चेयरमैन डा. विनय खण्डेलवाल, केनरा बैंक में प्रबंधक ललित गुप्ता और आनन्द प्राकृतिक चिकित्सालय के डा. अरविन्द कुमार पाण्डेय को वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एडवोकेट अनिल रेक्रीवाल, श्रीष गुप्ता भी सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर डा. रवि मेहरा, विशिष्ट अतिथि पूर्व रोटरी गवर्नर पीपी सिंह, टीपीएस सेठी और डा. कंवल मेहरा रही। इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलशन मेहरा एवं संचालन मोहित खन्ना ने किया। इस दौरान सुधीर नड्डा, अशोक गुप्ता, राजपाल सिंह, पवन अग्रवाल, राजीव गुप्ता, मालती देवी और हर्ष सक्सेना आदि समेत अनेक क्लब सदस्य मौजूद रहे।