पुणे में भारत को 19 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हरा दिया है।दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 107 रन बनाकर आउट हो गई। इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम 105 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी।पुणे टेस्ट का फैसला तीसरे ही दिन हो गया।ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत इस मायने में बड़ी है कि उसे 13 साल भारत में टेस्ट जीत हासिल हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ओ केफ़े ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में भी उनकी गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने दूसरी पारी में भी छह विकेट झटके।

जिस मायावी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ जूझ रहे थे, उसी विकेट पर न केवल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। मेहमान टीम ने पहली पारी में 260 रन और दूसरी पारी में 285 रन बनाए।

भारत में कप्तान विराट कोहली की ये पहली हार है।

कप्तान विराट कोहली समेत भारतीय बल्लेबाज़ों का दोनों पारियों में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।कोहली पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में 13 रन से आगे नहीं बढ़ सके।

दूसरी पारी में सबसे अधिक रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए।उन्होंने 31 रनों की पारी खेली।पुजारा के अलावा सिर्फ केएल राहुल कोहली और रहाणे ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

बीबीसी साभार
error: Content is protected !!