GRM School Bareillyबरेली। जीआरएम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में शनिवार को 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली और विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या ग्रेस जोस रहीं। इस अवसर पर जूनियर्स ने सीनियर्स के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस क्रम में 11वीं के विद्यार्थियों ने ग्रुप डान्स, हास्य एकांकी, गायन और वादन के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही उन्हें शुभकामना संदेशयुक्त स्मृति चिन्ह भेंट किये। इससे पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत शिक्षक ममतेश माहेश्वरी एवं डा. सीमा मोइत्रा ने तिलक लगाकर किया।

GRM School bareillyविद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब स्कूल डेज बीत रहे हैं। और शुरू हो गया है जिन्दगी में स्वयं को साबित करने का वक्त। शिक्षा के दौरान सीखी गयी नैतिकता और अनुशासन अब जिन्दगी में काम आयेगा। प्रधानाचार्या ग्रेस जोस ने विद्यार्थियों से ईमानदारी और मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन अयन्ती मिश्रा, वर्णिका पसरीचा, आव्या अग्रवाल एवं पलक वतवानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की हेड गर्ल श्रुति चावला और हेड ब्वाॅय पारस अग्रवाल ने किया।

GRM School bareilly GRM School bareilly GRM School bareilly GRM School bareilly GRM School bareilly GRM School bareilly

error: Content is protected !!