road accident on budaun road in bareilly

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के सिरोही गांव के निकट स्थित पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने दो घण्टे बदायूं रोड जाम रखा और तीन बसों में जमकर तोड़फोड़ की। बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदायूं के हनुमान नगर का रहने वाला नितिन रोजाना देवचरा और बल्लिया से फूल खरीदकर बदायूं में बेचता था। आज शनिवार की सुबह भी वह रोजाना की तरह बाइक स्प्लेंडर प्लस यूपी 24 एएच 5363 से फूल खरीदने आया था। वह सुबह करीब साढ़े छह से सात बजे के मध्य फूल खरीदकर लौट रहा था। रास्ते में सिरोही गांव के करीब स्थित गोगा जी पेट्रोल पम्प पर पीछे से आ रहे ट्रक यूपी 25 बीटी 2202 के चालक ने अचान ट्रक मोड़ दिया। इससे पहले कि नितिन समझ और संभल पाता वह सीधे ट्रक के पहियों के बीच जा घुसा। उसकी तत्काल ही मौत हो गयी। दुर्घटना में नितिन का शव दो हिस्सों में बंट गया।

आसपास से लोग आनन-फानन में दौड़कर पहुंचे। हृदय विदारक दृश्य देखकर तुरन्त पुलिस को फोन किया। काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। इस बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।

सूचना के बावजूद काफी देर तक पुलिस के न पहुंचने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। तब तक नितिन के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गयी और आती-जाती बसों पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले और बदायूं रोड जाम कर दिया। लोगों ने दो घण्टे तक बदायूं रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रखा।

बवाल और जाम की सूचना पर भमोरा और अन्य थानों की पुलिस पहुंची। इस बीच एसडीएम आंवला और एसपी देहात भी घटनास्थल पर पहुंच गये। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर करीब साढ़े दस बजे जाम खुलवाया। मृतक नितिन के भाई सचिन और राहुल का आरोप है कि पुलिस ने हमारी सुनने के स्थान पर हमसे ही अभद्रता शुरू कर दी। शव को कब्जे में लाकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!