नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया की दुनिया वाकई अचरज भरी है। एक महिला ने बीते दिनों ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका स्टोल मांग लिया। लेकिन उम्‍मीद के उलट उस महिला की मांग पूरी कर दी गई और उसके घर कुछ ही घंटों बाद उक्‍त स्‍टोल पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली की रहने वाली शिल्‍पी तिवारी के एक ट्वीट को पीएम मोदी ने काफी गंभीरता से लिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर कोयम्‍बटूर में पीएम मोदी ने 112 फिट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर मोदी ने शिव की तस्‍वीर से युक्‍त स्टोल को धारण किया। शिल्पी को यह स्टोल पसंद आ गया और उसने प्रधानमंत्री से उनका स्टोल मांग डाला।

जिसके बाद अगले दिन ही शिल्पी के पास पीएम मोदी के दस्तखत के साथ स्टोल को पहुंचा दिया गया। इस तोहफे को पाकर शिल्पी गदगद हो गईं। शिल्पी ने स्टोल के साथ ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, यह आर्शीवाद पाकर मैं अभिभूत हूं। पीएम मोदी जो रोज हजारों मील सफर करते हैं लेकिन फिर भी हमारी सुनते हैं। ये वाकया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

error: Content is protected !!