गुरमेहर कौर के मामले में बॉलीवुड और खिलाडियों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है। जहाँ लोग इस मामले में अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, वहीं लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने सीधे-साफ शब्दों में उन सभी लोगों पर निशाना साधा, जिन लोगों ने गुरमेहर को निशाना बनाया था।
If a hardly literate player or a wrestler troll a pacifist daughter of a martyr its understandable but whats wrong with some educated folks
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
अपने आप को देश के प्रति समर्पण करने वाला व्यक्ति से ज्यादा ज्ञानी अपनी मातृभूमि पर कोई नहीं होता ।
जय हिंद।@Javedakhtarjadu https://t.co/J4D7TuhBeZ— Mahavir Phogat (@MahabirPhogat) February 28, 2017
यहाँ उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में,
और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में।@Javedakhtarjadu https://t.co/J4D7TuhBeZ— Mahavir Phogat (@MahabirPhogat) February 28, 2017
इस मामले में ट्वीट करते हुए जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘कोई कम-पढ़ा लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करता है तो बात समझ में भी आती है, लेकिन पढ़े-लिखे लोगों के साथ क्या परेशानी है?’
जावेद के इस ट्वीट के बाद उनपर निशाना साधते हुए मशहूर पहलवान महावीर फोगट ने ट्वीट किया ‘यहां उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में।’ न सिर्फ महावीर फोगट, बल्कि उनकी बेटी बबीता फोगट ने भी ट्वीट कर जावेद को करारा जवाब दिया है।
Desh ke liye acha kar rhi hun,anpadh nhi hu.Padhe likhe log desh ke bare mein aisa bolte hai,wo padhe likhe anpadh hai: B Phogat on J Akhtar pic.twitter.com/wjKgm4Lzdh
— ANI (@ANI) March 1, 2017
बबीता फोगट ने ट्वीट कर कहा कि ‘जिस उम्र में मैंने स्कूल देखा भी नहीं था, उस उम्र से मैं भारत माता की जय बोल रही हूँ। देशभक्ति किताबों से नही आती। ‘ वहीं ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने अख्तर को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि ‘आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटे स्तर पर ही सही, भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है।’
If a hardly literate player or a wrestler troll a pacifist daughter of a martyr its understandable but whats wrong with some educated folks
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
जावेद अख्तर ट्वीट से खफा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी लिखा- ‘आजादी का शिक्षा की कमी से कोई लेना-देना नहीं है.. मैं छठी फेल छात्र हूं और फिर भी मुझे बोलने से कोई रोक नहीं सकता।’ अब देखना ये है कि जावेद अल्ख्तर उनके विरुद्ध लिखे गए ट्वीट का कोई जवाब देते हैं या फिर इस मामले को रफा-दफा करते हैं।