मुंबई ।फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने लखनऊ में हिरासत में ले लिया है। धमकी देनेवाले शख्स ने खुद को बबलू श्रीवास्तव गैंग का बताया है।

 

बता दे कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली थी। बताया जा रहा है कि फिरौती की मांग को लेकर ये धमकी दी गई। रिपोर्टों के अनुसार, फोन पर धमकी दी गई और 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में इस धमकी के मद्देनजर शिकायत दर्ज कराई थी । मुंबई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया है कि जुहू के पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। धमकी भरे कॉल और पुलिस के सहयोग की जानकारी महेश भट्ट ने ट्विटर पर भी दी है।
error: Content is protected !!