मुम्बई। सैन्य शिविरों में सहायक व्यवस्था के दुरूपयोग पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा सेना का एक जवान महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बैरक में मृत मिला है। पुलिस ने आज बताया कि केरल के कोलम जिले के एझुकोन के रहने वाले रॉय मैथ्यू नासिक की देओलाली छावनी में एक खाली बैरक की छत से लटकता मिला।

मैथ्यू उक्त वीडियो में दिखा था और उसका चेहरा ढका हुआ था। वीडियो में वह सैनिकों की दिक्कतें बता रहा था। वीडियो में सैनिकों को अधिकारियों के कुत्ते को टहलाते और उनके बच्चों को स्कूल ले जाते दिखाया गया था।

स्टिंग आपरेशन से ब्रिटिश काल की ‘सहायक व्यवस्था’ की आलोचना हुई थी। सेना ने इस बात की जांच के आदेश दिए थे कि यह स्टिंग कैसे हुआ।पुलिस ने कहा कि मैथ्यू के शव की हालत देखकर लगता है कि उसकी मौत तीन दिन पहले हुई होगी।

उक्त सैनिक स्टिंग वीडियो वायरल होने के बाद 25 फरवरी से ही देओलाली में आर्टिलरी सेंटर से लापता था। मैथ्यू को केंद्र में एक कर्नल रैंक के अधिकारी के साथ ‘सहायक ड्यूटी’ में लगाया गया था।

 

साभार:भाषा

error: Content is protected !!