बलूचिस्तान। पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के ग्वादर स्थित पांच सितारा होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल से फायरिंग की खबर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि तीन से चार हथियारबंद आतंकवादियों ने यह फायरिंग की है। डॉन वेबसाइट ने ग्वादर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) असलम बनगुलाजी के हवाले से लिखा, “ग्वादर के पर्ल कॉन्टिनेंटल (पीसी) होटल में तीन से चार आतंकियों ने घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी।”

एसएचओ ने बताया कि शाम में करीब 4 बजकर 50 मिनट पर हमें रिपोर्ट मिली कि हथियारों से लैस तीन से चार व्यक्ति पर्ल कॉन्टिनेंटल में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब भी फायरिंग की आवाजें आ रही हैं, लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस समय होटल में कोई विदेशी मेहमान नहीं है। पुलिस बल और आतंकवाद रोधी बल (एटीएफ) के साथ ही सेना होटल पहुंच चुकी है ताकि आतंकियों पर जल्द-से-जल्द काबू पाया जा सके।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईपीजी) मोहसिन हसन बट्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दो से तीन बंदूकधारियों ने पहले तो फायरिंग की और फिर होटल में दाखिल हो गए। आईपीजी ने कहा, “हमले के समय होटल में कोई भी विदेशी नहीं था और सिर्फ होटल के कर्मचारी ही अंदर मौजूद थे। होटल को 95 फीसद खाली करा लिया गया है।” इससे पहले17 अप्रैल, 2019 को को ग्वादर के ओरमारा इलाके के पास बुजी पास में आतंकी हमले में नेवी, एयरफोर्स और कोस्ट गार्ड के 11 जवानों सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी। इन लोगों को सात बसों से उतारकर मौत के घाट उतारा गया था।बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूचिस्तान रिपब्लिकन आर्मी  और बलूच रिपब्लिकन गार्ड को मिलाकर बने आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

error: Content is protected !!