इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 3 बजे खत्म हो गया। यहां चुनाव दो चरण में हो रहे हैं। आज पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इसके लिये इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर एवं कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया।
#ManipurElection2017: Irom Sharmila casts her vote at booth no. 3/39 of Khurai assembly constituency, says she is confident of her victory. pic.twitter.com/Zi8cArRmRq
— ANI (@ANI) March 4, 2017
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ओएसडी करम बोनो सिंह ने कहा, ‘पिछले दो चुनाव में यह करीब 80 प्रतिशत था। इस बार यह बढ़ने की उम्मीद है। हम अंतिम आंकड़े का इंतजार कर रहे हैं जो हमें शाम साढ़े पांच बजे के बाद मिलेगा।’ कुल मिलाकर इस चरण में 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में विधानसभाध्यक्ष टी लोकेश्वर सिंह, मंत्री आई हेमचंद्र सिंह, गोविंददास कांथोउजम, के रतनकुमार सिंह और टी एम वाईफेई, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी एन हाओकिप, पूर्व मंत्रियों पी टोनसिंग और वाई ई सिंह तथा भाजपा नेता टी सी सिंह शामिल हैं।
मतदान कुलमिलाकर शांतिपूर्ण रहा, पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरजेए) के संयोजक ई लेईचोमबोम ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी कि सिनम लेईकाई में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला किया। वह लेईचोमबाम ने संवाददाताओं को कहा, ‘दो व्यक्तियों ने सिनम लेईकाई में मेरी कार पर पथराव किया जब मैं वहां पूर्वाह्न 11 बजे जा रहा था।’
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार देवनगन ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी और उन्होंने हमें भी एक शिकायत दी है।’पीआरजेए संस्थापक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने भी अपना वोट खुरई विधानसभा क्षेत्र स्थित एक बूथ पर डाला।
#ManipurElection2017: 69% voting recorded till 1 pm in the first phase. pic.twitter.com/m6tjAQau8w
— ANI (@ANI) March 4, 2017