मुंबई । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि दो पड़ोसी देशों के बीच ‘प्यार का पुल’ होना चाहिए, न कि कोई दीवार, जो उन्हें बांटे। मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की आलोचना करते हुए ऋषि ने एक ट्वीट में कहा, “यही एकमात्र तरीका है.. पड़ोसियों के साथ पुल बनाइए.. दीवारें नहीं. अमेरिका, मेक्सिको के साथ जो कुछ भी करना चाहता है, वह नहीं होना चाहिए। हम सभी को प्यार से रहना चाहिए। ”
This is the only way-make bridges with our neighbours. Not walls.USA wants go do that with Mexico. An absolute NO NO. We must live with love https://t.co/GSBJnNTaSG
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 5, 2017
ऋषि की यह टिप्पणी एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के यह कहने के बाद आई कि पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर उनके ट्वीट्स को बहुत लाइक मिले, जो अच्छा संकेत है। इस पर अभिनेता ने कहा कि हम सभी को प्यार से रहना चाहिए।
अभिनेता ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि पाकिस्तान के कुछ लोग उनके नाम का गलत उच्चारण करते हैं। ऋषि ने ट्वीट किया, “पता नहीं क्यों, वहां के लोग मुझे राशी क्यों बुलाते हैं, जबकि मेरा नाम ऋषि है। अक्सर यह गलती होती है। ”
Butt sahab aap Pakistan ke honge! Pata naheen wahan ke log mujhe "Rashi" kyon bulate hain. Mera naam "RISHI"hai. Aksar ye galati hoti hai. https://t.co/RhyGHwjeCH
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 6, 2017
अभिनेता ने पिछले साल पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया था और साथ ही भारतीय सिनेमा जगत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की आलोचना की थी।