बरेली। अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूल में मंगलवार को अग्नि शमन के तरीकों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कम्पनी सीज़ फायर की ओर से किया गया था। कार्यशाला में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अग्नि के प्रकार, आग लगने के कारण और उस पर काबू पाने के तरीकों को विस्तार से बताया। अंत में सीज़फायर का इस्तेमाल कैसे किया जाये यह भी प्रक्टीकल के माध्यम से सिखाया।