holi utsav at radheyshyam enclave 0803201702 holi utsav at radheyshyam enclave 0803201702बरेली। राधेश्याम एन्कलेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कालोनी पार्क स्थित श्यामा श्याम मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया। इस भजन संध्या में बृज मण्डल से आये प्रख्यात गोपाल शर्मा उर्फ ठाकुर जी महाराज ने कान्हा के भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गोपाल जी की संगीत मंडली ने उनका बखूबी साथ दिया। इस दौरान कई बार लोग भजनों में डूबकर झूमने लगे तो भी तालियां बजाकर तबले की थाप के साथ लय मिलाने लगे। इस अवसर पर फूलों से होली भी खेली गयी। कालोनी के ही छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरा तो लगा कि भक्तगण गोकुल में ही हैं।

आयोजन में पीके खरे, पी.के अग्रवाल, उमेश खण्डेलवाल, अखिलेश अग्रवाल, डा. आर.के.सिंह, अशोक ठाकुर, तरुण माहेश्वरी, योगेश अग्रवाल और पीहू का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर बड़ी संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।

holi utsav at radheyshyam enclave 0803201702

error: Content is protected !!