expo by canonबरेली। फोटो कॉपियर और कैमरे बनाने वाली कम्पनी ‘कैनन‘ ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में कैनन एक्सपो का आयोजन किया। यहां एसएलआर कैमरे, लेटेस्ट फोटो कॉपियर तथा इंकजेट एवं लेज़र प्रिण्टर्स का डिस्पले किया गया था। इस अवसर पर एक नयी कलर फोटो कॉपियर मशीन की लॉन्चिंग भी की गयी।

एक्सपो में नार्थ ब्रांच मैनेजन घिल्डियाल, सर्विस सपोर्ट हेड दिनेश पुरोहित बरेली के डिस्ट्रिब्यूटर गोविन्द तनेजा ने लोगों को उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि नयी कलर फोटो कॉपियर मशीन अपने अन्य प्रतिद्वंद्वी उत्पादों के मुकाबले ज्यादा उन्न्त और किफायती है।

गोविन्द तनेजा ने बताया कि इस मौके के लिए कम्पनी ने अपने उत्पादों के लिए विशेष ऑफर रखे हैं। इसमें 38 हजार रुपये तक के गिफ्ट बाउचर के साथ ही बड़ी छूट भी दी गयी है। expo by canon

error: Content is protected !!