नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर (5 राज्यों) में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और उत्तराखंड में भगवा ध्वज लहराया है। पंजाब में कांग्रेस की जबर्दस्त वापसी हुई है, जबकि मणिपुर और गोवा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में 325 सीटें भाजपा गठबंधन के पक्ष में गई हैं। सपा गठबंधन को 54 सीटें, बसपा को 19 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं।
पंजाब में कांग्रेस ने जबर्दस्त वापसी की है। कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई हैं जबकि शिरोमणि अकाली गठबंधन को 18 और आम आदमी पार्टी के खाते में 22 सीटें गई हैं. उत्तराखंड में भाजपा को 57, कांग्रेस 11, बसपा 0, अन्य को 2 सीटें मिल हैं. गोवा में भाजपा को 13 सीटें, कांग्रेस को 17 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं। मणिपुर में भाजपा को 22 सीटें, कांग्रेस को 26, टीएमसी को 1 सीट और अन्य को 10 सीटें मिली हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस जीत पर कहा है कि हम चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाएंगे। यहां तक कि पंजाब में भी हमें अच्छा वोट मिला है। यूपी में सीएम के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि पार्टी योग्यता के आधार पर चेहरा चुनेगी। अमित शाह ने कहा कि ये मोदी सरकार के कामकाज की जीत है, यह जीत देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम की सोच से बाहर निकलें, मतदाता केवल मतदाता होता है। अब विकास की राजनीति चलेगी।
We will form government in 4 states (UP, Uttarakhand, Manipur and Goa), even in Punjab we got a good vote share: Amit Shah #ElectionResult pic.twitter.com/KqUMZFSYTG
— ANI (@ANI) March 11, 2017
भाजपा यूपी अध्यक्ष ने कहा कि केशव यूपी में जीत का श्रेय पीएम मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों को जाता है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री का चुनाव करेगा.
The credit goes to PM Modi, BJP workers and people of UP. Chief Minister will be decided by Central Parliamentary Board: KP Maurya, BJP pic.twitter.com/wyALh33VSM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2017
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
Uttarakhand: Harish Rawat tenders resignation from the post of CM (file pic) pic.twitter.com/NndpGLQ3VT
— ANI (@ANI) March 11, 2017
जसवंतनगर सीट पर जीत के लिए मैं वहां के लोगों को बधाई देता हूं. हम यूपी चुनाव पर जनादेश को स्वीकार करते हैं.
I thank the people of Jaswant Nagar for my victory. Rest we accept people's mandate : Shivpal Yadav, SP #UPElection2017 pic.twitter.com/xGev3B5tCO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2017
पीएम मोदी ने कैप्टन अमरिंदर से की बात और उन्हें पंजाब में जीत दर्ज करने पर बधाई दी.
PM Narendra Narendra Modi speaks to Captain Amarinder Singh, congratulates him on the win in Punjab #ElectionResults pic.twitter.com/2ZYPcoPj9c
— ANI (@ANI) March 11, 2017