UP Election 2017बरेली। यूपी विधान सभा चुनाव के नतीजे आ गये हैं। अपने शहर बरेली से लेकर पूरे जिले में भगवा लहरा गया है। अभूतपूर्व रुप से जिले की सभी नौ सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। सभी सीटों पर अन्तर खासा बड़ा रहा है। इस चुनाव की खास बात यह रही कि इस बार लोगों ने व्यवस्था के प्रति नाराजगी भी खूब दर्ज करायी है। बड़ी संख्या में सभी सीटों पर लोगों ने सभी प्रत्याशियों को अनुपयोगी बताते हुए नोटा का बटन भी दबाया है।

नोटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया बिथरी चैनपुर सीट पर। यहां 2647 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को योग्य नहीं माना और नोटा का बटन दबाया। इसके अलावा फरीपुर में 1831, भोजीपुरा में 1650, मीरगंज में 1749, नवाबगंज में 1761, बहेड़ी सीट पर 1479, आंवला में 1794, कैण्ट सीट पर 1061 लोगों ने और सबसे कम शहर सीट पर 815 लोगों को नोटा का बटन दबाया।

error: Content is protected !!