नई दिल्ली। 11 मार्च 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसका हर ओर तारीफ हो रही है।

दरअसल, अक्षय ने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को 9-9 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है।  अक्षय ने प्रत्येक परिवार को 9 लाख रुपए दिए हैं। यानि अक्षय ने शहीद के परिवारों की कुल मिलाकर  1.8 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की है।

शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को आर्थिक मदद देने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार की तारीफ की है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अक्षय ने गृह मंत्रालय से संपर्क किया था। उन्होंने शहीद के परिवार का बैंक अकाउंट नंबर मांगा था ताकि उनतक यह राशि पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने उनकी अपील स्वीकार करते हुए सीआरपीएफ को शहीद के परिवार वालों का बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

राजनाथ सिंह ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘आपकी उदारता सराहनीय है। यह अन्य देशवासियों को भी शहीदों के परिवार की मदद के लिए प्रेरित करेगा। ‘

गृह मंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ मैं सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों को यह राशि दान करने के लिए अक्षय कुमार का आभार जताता हूं। ‘

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी अक्षय की तारीफ की है।

अक्षय कुमार ने गुरुवार को सभी परिवारों के अकाउंट में 9 लाख रुपए भेज दिए हैं। सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा, ‘अक्षय कुमार ने देश और विशेषकर सीआरपीएफ के प्रति राष्ट्रभक्ति और समर्पण दिखाया है। ‘

error: Content is protected !!