बरेली। रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं रोटरी क्लब बरेली महान के सदस्यों ने पूजा सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनाकर खुशियां बांटीं। सदस्यों ने बच्चों को गुलाल लगाया और बच्चों ने सदस्यों को। इसके बाद सबने जमकर फूलों की होली खेली। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक देखते ही बन रही थी। संस्थान की शिक्षिकाएं एवं प्रबंधन के सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा होली गीतों पर खूब डांस किया गया। इन बच्चों के उत्साह और मोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व गवर्नर एवं संस्थान चेयरमैन पी.पी. सिंह, रोटरी नार्थ के अध्यक्ष गुलशन अरोरा, पूर्व अध्यक्ष सुनील भसीन, पूर्व अध्यक्ष एन.के. कोहली, के.के. गर्ग, मालती देवी रोटरी क्लब बरेली महान के पूर्व अध्यक्ष के.पी. सेन, पूर्व अध्यक्ष सुनील शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आशीष अग्रवाल हर्ष सक्सेना, व्यवस्थापक जीके आर्य, प्रधानाचार्या राखी सागर, इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष श्यामा अरोरा, संस्थान के बच्चों में अर्पण शर्मा, पूजा सिंह, आदित्य, रिशू, शिखर, शिवा, स्पर्श, अनुष्का, सौरभ, पारस, मीनाक्षी, कामाक्षी आदि उपस्थित रहे।