zila udyog bandhu meeting in bareillyबरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ शिवसहाय अवस्थी ने की। इसमें सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याएं जल्द ही हल कराने की बात कही, साथ ही सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये।

बैठक में बताया गया कि विद्युत के 14 प्रकरण प्राप्त हुए थे जो समय सीमा में निस्तारित किये गये। परसाखेडा रोड नं0 03 से सुल्तानिया मजार तक नाला निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी की कार्यवाही की जा रही है। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में सडक किनारों की टायल्स नीची लगवा देने व ट्रक खडे़ होने में टायल्स टूटने की समस्या पर सीडीओ ने 15 दिन में ठीक कराने के निर्देश दिये।

इंडस्ट्रियल एरिया में यूनीपोल की स्थापना हो जाने एवं इसाइयों की पुलिया व श्यामगंज में खाली प्लाट के किनारे सड़क पर अवैध कब्जा को हटाने के प्रशासन के कार्य की उद्यमियों ने सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। भोजीपुरा कस्बे का पानी औद्योगिक क्षेत्र में आने की समस्या पर पीडब्लूडी को एस्टीमेट एक हफ्ते में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
पर्यटन नीति के तहत निर्णय लिया गया कि होटल, मोटल तथा रेस्टोरेंट को पर्यटन उद्योग के तहत टैक्स लागू करने के लिये नगर विकास विभाग को पत्र जारी करने का अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। औद्योगिक इकाइयों की दृष्टि मे बीडीए द्वारा बनायी गई बरेली महायोजना में संशोधन की उद्यमियों की मांग को बीडीए की बोर्ड बैठक में रखने का निर्णय हुआ।

किला पुलिस चैकी से कुदेशिया फाटक की खराब सडक पर मरम्मत, गड्डे भरने का कार्य पूर्ण करा दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र सीबी गंज में रोड रिपेयरिंग, लिंक मार्ग निर्माण आदि कार्य के एस्टीमेट तैयार किये जा चुके है जिन्हंे चरणबद्ध रुप में पूर्ण कराया जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ करने के लिए सीडीओ ने पीडब्लूडी, विद्युत, वन विभाग, नगर निगम, उद्यमियों की एक तकनीकी समिति बनायी जो क्षेत्र का सर्वे कर अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्लान तैयार करेगा।

error: Content is protected !!