obesityमुंबई। वजन घटाने के इलाज के लिए भारत आने के बाद से दुनिया की सबसे भारी महिला मानी जा रही मिस्र निवासी इमान अहमद का वजन 140 किलोग्राम कम हुआ है। इमान का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आज यह जानकारी दी।

बता दें कि उनका इलाज मुंबई के सेफी अस्पताल में डॉ मुफज्जल लकड़ावाला के नेतृत्व वाली एक टीम कर रही है। अस्पताल ने आज एक बयान में कहा कि इमान का वजन अभी 358 किग्रा है।

वह 11 फरवरी को मुंबई आई थी, तभी से मुंबई के सैफी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। भारत आने से पहले इमान अहमद का वजन लगभग 500 किलो था। बढ़े वजन की वजह से इमान पिछले 25 सालों से अपने घर से नहीं निकली थीं।

इमान का वजन घटाने के लिए लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी 7 मार्च को सैफी अस्पताल में किया गया जो कि कामयाब रहा। जन्‍म के वक्‍त इमान अहमद का वजन 5 किलोग्राम था। 11 साल की उम्र से उनका वजन अचानक बढ़ने लगा. इसकी वजह से उन्‍हें कई बीमारियों ने घेर लिया। अब इमान 36 साल की हैं और उन्‍हें डायबिटीज, किडनी डिस्‍ऑर्डर, हाइपरटेंशन, थाइरॉयड, वाटर रिटेंशन, ऑब्‍स्‍ट्रक्‍ट‍िव और फेफड़ों की बीमारी है।

एजेंसी

 

error: Content is protected !!